लंपी रोग को लेकर अपडेट, केंद्र ने बताया 10 राज्यों के गोवंश संक्रमित, 28 करोड़ का हुआ टीकाकरण
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि 2025 में भारत के 10 राज्यों में पशुओं में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी से 'कूड़े से आजादी अभियान' की शुरुआत की। यह अभियान अगले एक महीने तक दिल्ली भर में चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने खुद परिसर में झाड़ू लगाकर अभियान में हिस्सा लिया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी के कार्यालय की स्थिति का भी जायजा लिया।
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि 2025 में भारत के 10 राज्यों में पशुओं में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स' फिल्म को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने फिल्म में छह बदलाव करने के सुझाव दिए थे, जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने केंद्र के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के तहत रिवीजनल पावर के दायरे पर सवाल उठाते हुए पूछा, "क्या केंद्र को फिल्म में कट्स सुझाने का अधिकार है?"
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता नमन शॉ, जिन्होंने लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नकुल विरानी का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, इस शो की वापसी से बेहद उत्साहित हैं। नमन ने कहा कि इस शो के दोबारा प्रसारण से वह बेहद खुश और उत्साहित हैं।
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के लिए 1 अगस्त का दिन डबल खुशी लेकर आया है, क्योंकि इस दिन उनकी मां वंदना लोखंडे और पति विक्की जैन का जन्मदिन है। अंकिता ने इस खास मौके पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए डबल खुशी का दिन है।
निर्देशक: विजय कुमार अरोड़ा, कलाकार: अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता, डॉली अहलूवालिया और नीरू बाजवा। समय : 147.32 मिनट। रेटिंग : 4 स्टार्स।
नागपुर, महाराष्ट्र: महिला शतरंज विश्व कप चैंपियन दिव्या देशमुख ने IANS से बात करते हुए कहा, मेरा सफ़र काफ़ी कठिन रहा है और कई लोगों ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। बता दें कि दिव्या भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी भारतीय महिला हैं। उनकी जीत वैश्विक शतरंज में भारत की बढ़ती प्रमुखता का एक शानदार उदाहरण है।
श्रीनगर, 1 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में चल रही कश्मीर सुपर लीग-2025 के क्वालीफायर 2 मैच देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और अधिकारियों से बातचीत की और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और कश्मीर सुपर लीग के प्रायोजकों को बधाई दी।
नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर की मेजबानी पर्वतीय देश नेपाल को सौंपी है। नेपाल क्रिकेट की दुनिया में एक छोटे बच्चे की तरह है। नेपाल की पुरुष क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में खलबली जरूर पैदा की है। लेकिन, महिला क्रिकेट टीम की स्थिति वैसी नहीं है। नेपाल में स्टेडियम भी अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं हैं।
नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। किसी भी कार्य को करने के लिए कोई उम्र नहीं होती। जरूरत होती है दृढ़ इच्छा शक्ति की। इच्छा शक्ति के दम पर इंसान कभी भी जिंदगी में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है। दौड़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाने वाली मान कौर की कहानी कुछ ऐसी ही है।
नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच 'केनिंग्टन ओवल' में 31 जुलाई से पांचवें टेस्ट की शुरुआत होगी, जिसमें टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है। इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-1 से लीड है। अब भारत की निगाहें अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने पर होंगी।